साजिदा से बोले योगी, जरूरत हो तभी निकालिए रुपये, लॉकडाउन का पालन कीजिए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर भटहट की साजिदा बेगम उत्साहित हैं। कहती हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसने पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीं है? सलाह दिया कि निराश्रित पेंशन खाते में भेजेंगे, निकालिएगा तब जब जरुरत होगी। कहा कि, लॉक डाउन में बाहर न जाइए। उन्होंने यह भी पूछा कि सेनेटाइजर और मास्क मिला है। साजिया ने बताया कि, हॉ मिला है। रसोई गैस सिलेंडर के लिए भी पूछा।
सीएम 5 कालीदास मार्ग से निराश्रित, वृद्धा एवं दिव्यांग पेंशन योजना एवं कुष्ठरोगियों के खाते में 1000-1000 रुपये की पेंशन स्थानांतरित करने के दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग से मुखातिब थे। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में उन्होंने भटहट की साजिदा बेगम से बात करने के बाद महादेव झारखण्डी वार्ड एक की झिनकी देवी से भी बात की। सीएम के पूछने पर झिनकी ने बताया कि उसे निराश्रित पेंशन मिलती है। झिनकी ने बताया कि सीएम ने उनके बच्चों के बारे में भी पूछा। उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में पूछा। कहा कि 15 को राशन मिलेगा। बटन दबाएंगे तो खाते में पेंशन चली जाएगी। कहा कि बच्चों को ठीक से पढ़ाओं। सीएम से बातचीत के बाद साजिदा और झिनकी बेहद उत्साहित हैं। कहती हैं कि संकट के इस दौर में इसी का सहारा है। जिला प्रोवेशन अधिकारी की ओर से दोनों को राहत सामग्री और स्वच्छता किट भी उपलब्ध कराई गई।
2 लाख के करीब लाभार्थियो के खाते में आई पेंशन
शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने बटन दबा कर गोरखपुर जिले के वृद्धावस्था पेंशन के 116919, निराश्रित महिला पेंशन में के 55179 और दिव्यांजन पेंशन 25515 लाभार्थियों के खाते में 1000-1000 रुपये की धनराशि स्थानांतरित किया। इसके पूर्व लॉक डाउन की अवधि में मनरेगा के खाते में लंबित मनरेगा मजदूरी के 76982 लोगों को 1015.83 लाख रुपये भेजे गए थे। पीएम सम्मान योजना के 377129 लाभार्थियों के खाते में 2000-2000 रुपये की पहली किस्त के रुप में 75.43 करोड़ रुपये का लाभ मिलने वाला है। श्रम विभाग में 25889 श्रमिको को 1000 रुपये की दर से 25889000 खाते में दिए हैं।
‘लाभार्थियों से अपील है कि उनके खाते में एक साथ दो माह की पेंशन पहुंची है। इस धनराशि की निकासी जरूरत हो तभी करें। लॉकडाउन में धनराशि निकालने में दिक्कत न आए। इसके लिए मोबाइल बैकिंग एटीएम, बैंक करास्पांडेंट और सीएससी संचालकों को निर्देश दिए गए हैं। वे लाभार्थियों के बीच गांव में जाकर ही धनराशि निकाल देंगे। अपील किया कि बैंक, सीएससी पर सोशल डिस्टेंश के नियमों का अनुपालन करें। अपने हाथ बार-बार साबुन से धोएं।