कोरोना मरीज की मौत के बाद बीआरडी में पूरे दिन सैनेटाइजेशन हुआ

कोरोना मरीज की मौत के बाद बीआरडी में पूरे दिन सैनेटाइजेशन हुआ


बस्ती के कोरोना संक्रमित युवक की मौत के बाद नगर निगम की टीम गुरुवार को पूरे दिन बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सक्रिय रही। इस दौरान फायर बिग्रेड की दो बड़ी मशीनों से सैनेटाइजेशन का काम चला। सीवर लाइन की सफाई के साथ ही परिसर की झाड़ियों को भी साफ किया गया।


इसके अलावा कुल 80 मशीनों के जरिए शहर के विभिन्न वार्डो में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है। बस्ती जिले कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने और फिर मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत के बाद नगर निगम प्रशासन ने सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया तेज कर दी है। गुरुवार को मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल समेत कुछ प्राइवेट अस्पतालों में भी सैनिटाइजेशन कराया गया।