हिन्दुस्तान हेल्पलाइन: गांव में बाहर से आए लोग घूम रहे कहीं गर्भस्थ शिशु को तो नहीं होगा कोरोना
डॉक्टर साहब, मैं आठ महीने से गर्भवती हूं। गांव में कुछ बाहर से लोग आए हुए हैं। वह खुले में घूम रहे हैं। गांव में कोरोना संक्रमण फैलने का डर है। गांव वाले डरे हैं। मुझे भी डर लग रहा है। इसका संक्रमण बच्चे पर न हो जाए। ऐसे में क्या सावधानी लेनी चाहिए। यह पूछा जिले के सेवई बाजार की महिला ने।
गुरुवार को हिन्दुस्तान हेल्पलाइन पर महिलाओं और किशोरियों ने अपनी समस्याओं को बताया। हेल्पलाइन पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा शाही मौजूद रहीं। डॉक्टर ने महिला को कोरोना से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्व में कोरोना वायरस के कारण गर्भवतियों के संक्रमित होने के मामले बेहद कम आए हैं। फिर भी यह बीमारी खतरनाक हैं। ऐसे में बचाव जरूरी है। लोगों से दूरी
बनाकर रखें। हाथ समय-समय पर धुले। हेल्पलाइन में गुरुवार को ज्यादातर गर्भवती की समस्या बताई। मोतीराम अड्डा की महिला ने पूरे शरीर में खुजली होने की समस्या बताई। गीडा की महिला ने बार-बार उल्टी होने, मिर्जापुर की महिला ने रक्तस्राव, महराजगंज के परतावल की महिला ने दर्द की शिकायत की। कुछ गर्भवतियों ने गैस, एसिडिटी पेट फूलने की समस्या बताई।